Ad Code

Responsive Advertisement

17 से 20 नवम्बर तक ददरी मेला में चार दिवसीय विराट किसान मेलें/प्रदर्शनी का होगा आयोजन।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

17 से 20 नवम्बर तक ददरी मेला में चार दिवसीय विराट किसान मेलें/प्रदर्शनी का होगा आयोजन।

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि जिले में आयोजित होने वालें पारम्परिक मेला (ददरी मेला) में चार दिवसीय विराट किसान मेलें/प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 20 नवम्बर तक(स्थान–ददरी मेला) में किया जा रहा है। इस मेले में जिले के कृषक प्रतिभाग करेगें। कार्यक्रम में कृषक संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न विषयों पर कृषकों कोजागरूकता हेतु कृषि के आधुनिक तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी एवं जनपद के कृषि एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्रों के कृषि निवेश एवं नव विकसित कृषि यन्त्रों के डीलरों/कम्पनियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी, जिसमें कृषि एवं सम्वर्गीय विभागो द्वारा अधिक से अधिक प्रगतिशील कृषकों एवं उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित कराये गये स्वंय सहायता समूह के सदस्यों की सहभागिता कराते हुए उन्हें लाभान्वित कराया जाना है। इस आयोजन के नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक का (मो0 9450063913) है, जिनसे कार्यक्रम के दो दिन पूर्व सम्पर्क कर स्टाल की बुकिंग इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है । कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाये जाने हेतु लोकगीत के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। साथ ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा है कि 17 को पूर्वान्ह 09 बजे से 20 नवम्बर तक (चार दिन) प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु अपने अधीनस्थों को निर्देश निर्गत करते हुए स्वयं किसान मेलें में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
------------------