Ad Code

Responsive Advertisement

पंख ही काफी नही है आसमानों के लिए, हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानों के लिए, नीट की परीक्षा उतीर्ण कर आलोक राज बनेंगे डाक्टर।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

पंख ही काफी नही है आसमानों के लिए, हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानों के लिए, नीट की परीक्षा उतीर्ण कर आलोक राज बनेंगे डाक्टर।

बलिया कल्पना कालोनी निवासी आलोक राज ने नीट की परीक्षा उतीर्ण की है। परिणाम आने पर परिवार के साथ पूरे कालोनी के लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया। पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए,हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए। उपरोक्त पंक्तियां कल्पना कालोनी तीखमपुर निवासी आलोक राज पर सटीक बैठती है।   नीट ( यूजी ) की परीक्षा क्वालीफाई कर जनपद का नाम रोशन किया है। आलोक राज ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा होलीक्रास स्कूल बलिया से 10 वीं में 92.2 प्रतिशत एवं 12 वीं में 95 प्रतिशत अंक से पास की। इनके पिता डा०हंसराज तिवारी पेशे से वकील एवं मां स्वास्थ्य विभाग में थी । आलोक राज ने इसका श्रेय अपने माता- पिता व गुरुजनों को दिया है। आलोक राज ने कहा कि संकल्प हो तो सिद्धि मिलती है। नीट परीक्षा उतीर्ण करने पर लोगों ने मिठाई खिला व फूल-माला लादकर बधाई दी है।