Ad Code

Responsive Advertisement

आयुष चिकित्सकों की हुई बैठक।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

आयुष चिकित्सकों की हुई बैठक।

सिकन्दरपुर(बलिया) तहसील क्षेत्र के  आयुष चिकित्सकों  की एक बैठक रविवार को स्थानीय मोहल्ला मिलकी में स्थित श्री लक्ष्मी डेंटल क्लिनिक के समीप हुई। बैठक में आयुष चिकित्सकों की समस्याओं एवं संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया एवं सामूहिक निर्णय लिया गया कि आयुष चिकित्सकों की किसी भी समस्या का समाधान क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ही जांच कर के  कर सकते हैं। होम्योपैथ की जांच करने का अधिकार जिला होम्योपैथ अधिकारी होता है ।अगर इन दोनों जिला स्तरीय अधिकारी के शिवाय हम आयुष चिकित्सकों का जांच बिना उक्त अधिकारियों के संज्ञान में लिए बिना  अन्य कोई दूसरा अधिकारी नहीं कर सकता।साथ ही हमारे रजिस्टर्ड इस आयुष संगठन को भी अवगत कराए बिना जांच नहीं कर सकते।इस लिए हम अपने चिकित्सकों से भी अनुरोध करते हैं की अपने नियम के दायरे में रहते हुए चिकित्सा कार्य करें।
डॉ राजीव नंदन राय ,डॉ सैयद शुएबुल इस्लाम, डॉ एस एन त्रिपाठी, डॉ वासिफ अख्तर, डॉ सुभाष सिंह, डॉ सनाउल्लाह ,डॉ ए के राय, डॉ आर एन राय, डॉ राम जी राय, डॉ ओसामा, डॉ एस एन सिंह, डॉ आई ए खान, डॉ अनीता गुप्ता ,डॉ आर एस वर्मा, डॉ अशोक कुमार गुप्त, डॉ ए के गुप्त, डॉ पी सी शर्मा,डॉ मोहन जायसवाल ,डॉ आनंद, डॉ नवीन राय, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ ए रहमान ,डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ कृष्ण कुमार वर्मा, डॉ आशुतोष गुप्ता, डॉ आलोक राय, डॉ अश्वनी राय, डॉ बब्बन शर्मा, डॉ आरती यादव, डॉ मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।
अध्यक्षता आयुष के जिलाध्यक्ष डॉ एल बी कुशवाहा एवं संचालन डॉ दिन प्रसाद ने किया।