Ad Code

Responsive Advertisement

टी डी कालेज के मनोरंजन हाल में छात्र महासम्मेलन का आयोजन।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

टी डी कालेज के मनोरंजन हाल में छात्र महासम्मेलन का आयोजन।

बलिया  सोमवार को टी डी कालेज के मनोरंजन हाल में छात्र महासम्मेलन का आयोजन पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के तत्वाधान में किया गया  जिसमे अपना विचार व्यक्त करते हुए पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि सस्ती और सुलभ  शिक्षा दोनो सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन आज शिक्षा के बाजारीकरण ने आम छात्रों को शिक्षा से वंचित कर दिया है छात्र संघ छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है जिसके माध्यम से वो अपनी समस्याओं को उठाते है छात्र संघ का चुनाव न कराकर व विश्विद्यालय प्रशासन छात्रों की इस लोकतांत्रिक संस्था को समाप्त कर देना चाहती है , छात्र नेता आदित्य योगी ने कहा की वर्तमान सरकार पूरी तरह से छात्र विरोधी है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समाप्त करके तानाशाही लागू करने पर उतारू है रोजगार का अवसर समाप्त करके सांप्रदायिक आभार पैदा करके छात्रों को बाटकर अपनी असफलता पर पर्दा डाल रही है । महासम्मेलन में अन्य छात्र नेताओं ने अपना विचार रखते हुए छात्र संघ बहाली और उसके चुनाव को अपना अधिकार बताया अगर छात्र संघ चुनाव नही होता है तो अपनी लोकतांत्रिक संस्था छत्र संघ को बचाने के लिए सड़क पर उतरने का काम करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविधालय प्रशासन व प्रशासन की होगी ।
मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र यादव, शिप्रांत सिंह,अभिषेक यादव, आदित्य योगी,नितेश सिंह सिंटू यादव,अमित यादव,सूरज गुप्ता,आलोक भारती,वीर प्रताप सिंह, पंकज गुप्ता आदि