Ad Code

Responsive Advertisement

परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन,पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)

परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन,पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

रतसर (बलिया) आजकल के आधुनिक दौड़ में जहां अधिकतर युवाओं द्वारा अपने जन्मदिन पर आधुनिकता प्रदर्शित की जा रही है वहीं कुछ ऐसे भी युवा है जो आधुनिकता की दौड़ में संयम रखते हुए अपनी संस्कृति की रक्षा कर रहे है। जनऊपुर निवासी परशुराम युवा मंच के अध्यक्ष सक्षम पाण्डेय ने अपने जन्मदिन पर मंगलवार को हनुमत सेवा ट्रस्ट के परिसर में पौधारोपण कर आज के युवाओं के लिए एक संदेश दिया है। इस अवसर पर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आज के इस दौर में ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण में आक्सीजन की कमी को देखते हुए हर एक व्यक्ति द्वारा पौधा लगाकर उसकी देखरेख का संकल्प लिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य व भावी पीढ़ी को स्वच्छ जल व स्वच्छ वायु देने के लिए अपने जन्मदिन पर व अन्य खास मौकों पर पौधे लगाए व उसी तरह उनकी देखभाल करे। इस अवसर पर पं०श्री निवास पाण्डेय, उमेश पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय,राकेश पाण्डेय सहित युवा मंच के अन्य सदस्य मौजूद रहे।