Ad Code

Responsive Advertisement

सुचारू विद्युत व्यवस्था को विधायक ने उठायी विधानसभा में आवाज।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

: सुचारू विद्युत व्यवस्था को विधायक ने उठायी विधानसभा में आवाज।

रसड़ा(बलिया)। स्टेट मिडिया क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह ने नियम 301 के तहत विधानसभा में आवाज उठा कर रसड़ा विस क्षेत्र में कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के कारण ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण इलाकों में अंधेरा छा जाने की बात बताई। वहीं उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की मांग की है। इस क्रम में उन्होंने शासन से क्षेत्र के नरांव पश्चिम टोला, रोहना, हजौली,अठिला गढ़ी, खनवर,नगपुरा पंचमन्दिर, पाण्डेय पुर,संवन आदि गांवों में लगे 100 केवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ा कर उसके स्थान पर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर।लगाने की मांग की है। ताकि विद्युत आपूर्ति निर्वाध गति से चलती रहे।