Ad Code

Responsive Advertisement

नरही पुलिस को बड़ी सफलता 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

नरही पुलिस को बड़ी सफलता 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।


नरही (बलिया)
थाना नरही, व SOG बलिया की संयुक्त  पुलिस टीम द्वारा पिकअप चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी किया हुआ पिकअप (योद्धा) बरामद, 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया  राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व  क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 15.09.2022 को थानाध्यक्ष नरही  पन्नेलाल के नेतृत्व में थाना नरही पुलिस टीम के उ0नि0 मंतोष सिंह मय फोर्स के साथ भरौली तिराहे पर मौजूद थे कि SOG प्रभारी उ0नि0  अजय यादव मय SOG टीम के आकर भरौली तिराहे पर मिले । सभी पुलिस कर्मी आपस में अपराध एंव अपराधियों के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि सूचना मिली कि गाजीपुर की ओर से एक पिकअप भरौली की तरफ आ रही है, वह पिकअप चोरी की है । इस सूचना भरौली पहुंचकर बैरिकेटिंग कर चेकिंग की गयी तो पिकअप गाड़ी बरामद हुयी । जिसके चालक ने अपना नाम 1. कुन्दन कुमार खरवार पुत्र छट्ठू खरवार निवासी ग्राम दुध्दी पट्टी सिमरी थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार तथा बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 2. विकास कुमार तुरहा पुत्र कन्हैया तुरहा निवासी ग्राम दुध्दी पट्टी बाजार सिमरी थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार बताया तथा बरामद पिकअप जिस पर रजि0नं0 UP80FT 1819 अंकित है तथा इन्जन नं0 VARICOR12KZXJ09285 तथा चेचिस नं0 MAT464663LSN09186 अंकित है । ई-चलान ऐप से पिकअप पर अंकित रजि0 नं0 को सर्च कर चेक किया गया तो चेचिस नं0 MAT464662LSE02404 प्राप्त है । जो पिकप पर अंकित चेचिस नं0 से भिन्न पाया गया ।

पूछताछ अभियुक्त-  अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो ने मिलकर पिकअप को उजियार गांव से चुरा लिये थे तथा इस पर फर्जी नं0 प्लेट लगाकर चलते थे । अभियुक्तगणों को सोनू सर्विस सेन्टर भरौली के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 218/2022 धारा 379 भा0द0वि0 में धारा 411,419,420,468,471 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया । 

अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 218/2022 धारा 379 भा0द0वि0 बढ़ोत्तरी धारा 411,419,420,468,471 भा0द0वि0 थाना नरही, बलिया
नाम पता अभियुक्तगण-
1. कुन्दन कुमार खरवार पुत्र छट्ठू खरवार निवासी ग्राम दुध्दी पट्टी सिमरी थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार
2. विकास कुमार तुरहा पुत्र कन्हैया तुरहा निवासी ग्राम दुध्दीपट्टी बाजार सिमरी थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार 
बरामदगी-
1. 01 अदद चोरी की पिकअप (योद्धा)
   गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री पन्नेलाल थाना नरही जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री मंतोष सिंह चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह थाना नरही जनपद बलिया
3. का0 प्रकाश सिंह थाना नरही जनपद बलिया
4. का0 प्रवेश दिनकर थाना नरही जनपद बलिया
 SOG टीम बलिया-
1. उ0नि0 श्री अजय कुमार यादव प्रभारी SOG टीम जनपद बलिया 
2. मु0आ0 आलोक कुमार सिंह SOG टीम जनपद बलिया  
3. का0 राकेश कुमार यादव SOG टीम जनपद बलिया
4. का0 रोहित यादव SOG टीम जनपद बलिया
5. का0 विनोद रघुवंशी SOG टीम जनपद बलिया
6. का0 विकास सिंह SOG टीम जनपद बलिया 
7. का0 कृष्ण कुमार सिंह SOG टीम जनपद बलिया
8. चालक हे0का0 वेद प्रकाश दूबे SOG टीम जनपद बलिया