स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)
रसड़ा में ईद-उल-अज़हा पर्व आपसी भाईचारे के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न : सुरक्षा की व्यवस्था रही चाक-चौबंद।
---------------------------------------------------------------------------------
रसड़ा ( बलिया ) मुस्लिम संप्रदाय का महत्वपूर्ण पर्व ईद-उल अज़हा के अवसर पर रविवार को स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम बंधुओं ने अपने-अपने क्षेत्र के ईदगाहों व विभिन्न मस्जिदों में निर्धारित समय पर बड़े ही अकीदत के साथ नमाज अदा किया, तत्पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद का आदान-प्रदान किया तथा ईदगाह और मस्ज़िदों के बाहर मौजूद नगर पालिका परिषद रसड़ा के कार्यवाहक चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी व सपा के लोकप्रिय व प्रभावी नेता चन्द्रशेखर सिंह अपने सहयोगियों संग एवं अन्य राजनैतिक दलों के लोगों के साथ-साथ नगर के विभिन्न संप्रदाय के गणमान्य लोग उपस्थित होकर मुस्लिम भाईयों से हाथ मिला कर एवं गला लगाकर उन्हें मुबारकबाद देते हुए अपने खुशियों का इजहार किया । इस अवसर पर अपने निर्धारित समय पर रसड़ा नगर के पुरानी मस्ज़िद में मुफ्ती असअद साहब और जामा मस्ज़िद बाबू इलाही उत्तर पट्टी में मौलाना नेईम ज़फ़र व हज्जिन मस्ज़िद में मौलाना अख्तर करहानी साहब व मदीना मस्ज़िद में हाफ़िज़ शफीकुर्रहमान व मद्दू मोहल्ला मस्ज़िद में इमाम साहब व ईदगाह रसड़ा में मौलाना सरवर क़ासिमी साहब व मस्ज़िद मुन्सफी रसड़ा में हाफ़िज़ एनामुल हक़ साहब ने नमाज़ ईद-,उल अज़हा पढ़ाई । इस अवसर पर ईदगाह सहित विभिन्न मस्ज़िदों पर पुलिस व प्रशासनिक अमला के आला अफसरान मय पुलिया वह पीएसी फोर्स के साथ मौजूद रहे । इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के ईदगाहों और मस्ज़िदों पर दृश्य देखने को मिला ।
Social Plugin