स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)
बीईओ ने की कायाकल्प के तहत अधूरे कार्यो को पूरा करने की अपेक्षा
बिल्थरारोड(बलिया)। खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह ने शासन की मंशा के अनुरुप ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों के अन्दर बच्चों के हित में कायाकल्प स्कीम के तहत 19 पैरा मीटर पूरा करने के निर्देश से अवगत कराते हुए ग्राम पंचायत सचिवों से अपेक्षा किया कि अति शीघ्र इसका सर्वे कर अधूरे पैरा मीटर को पूरा किया जाय, जिससे शासन की मंशा के अनुरुप शिक्षण ब्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन के साथ उसे शुरु किया जा सके। इस आशय की अपेक्षा खण्ड शिक्षा अधिकारी सिंह ने गुरुवार को सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में खण्ड विकास अधिकारी सीयर मधु छंदा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ब्लाक स्तरीय साप्ताहिक बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों से की। उन्होने इसके बावत सर्वे की एक रिपोर्ट की प्रति नवागत खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह को भी उपलब्ध कराते हुए उनसे भी प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा कराने का अनुरोध किया।
Social Plugin