Ad Code

Responsive Advertisement

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर शहरों व गांवों के स्कूलों और मदरसों मंदिरों एवं पार्कों सहित हर जगह रही योगाभ्यास की ज़बरदस्त धूम।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर शहरों व गांवों के स्कूलों और मदरसों मंदिरों एवं पार्कों सहित हर जगह रही योगाभ्यास की ज़बरदस्त धूम।
----------------------------------------------------------------
                    
रसड़ा (बलिया) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को हर जगह योगाभ्यास की धूम रही । सुबह से ही शहरों,कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक पार्कों, स्थलों, सरकारी व ग़ैर सरकारी कालेजों, मदरसों, विद्यालयों, संस्थानों के मुखियाओं ने अपने अधिनस्थों एवं मित्रों व सगे संबंधियों के साथ योगाभ्यास किया तथा योगा के महत्व को बता व समझा कर नित्य योगाभ्यास करके स्वस्थ्य और सफल जीवन व्यतीत करने का आवाहन किया । 

इस महान योग दिवस पर मदरसा आलिया अरबिया रहमानिया रसड़ा में प्रभारी प्रधानाचार्य मौलाना अतीक़ अहमद व कमाल अशरफ़ और मदरसा अहले सुन्नत रसड़ा में मौलाना अख्तर करहानी व निसवां स्कूल में प्रधानाचार्य सकीबुल्लाह के शिक्षकों के साथ छात्रों और छात्राओं ने जमकर योगाभ्यास किया। श्रीनाथ बाबा मठ मंदिर परिसर में योगगुरू मेहीलाल व डा० रामबाबू सोनी के नेतृत्व में  राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने तथा विश्वकर्मा मंदिर रसड़ा परिसर में श्यामकृष्ण गोयल एवं आदर्श नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में रसड़ा गांधी पार्क में भव्य आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ कस्बा व इलाके के हर समाज व वर्ग के हर उम्र के लोगों ने जमकर योगाभ्यास किया। स्थानीय श्रीनाथ बाबा आकर्षक मानसरोवर स्थल पर तहसील विधिक सेवा समिति की अगुवाई में काफी संख्या में लोगों ने शानदार योगाभ्यास किया । मथुरा पीजी कालेज रसड़ा में प्राचार्य धर्मात्मानंद व डा० बब्बन राम व सुनील दूबे  के नेतृत्व में योगाभ्यास हुआ तथा बाबा रामदहल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार (रसड़ा) में कालेज के शिक्षकों ने अपने छात्रों, छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स के जवानों को लेकर शानदार योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ ।