स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)
नगर पालिका ने जरुरतमंदों को बांटा पीएम स्वनिधि योजना प्रमाण पत्र।
-------------------------------------------------------------
पीएम मोदी देशवासियों को अपना परिवार समझते हैं -- वशिष्ठ सोनी
-----------------------------------------
बेरोजगार के लिए पीएम स्वनिधि योजना लाभकारी -- ईओ राजेंद्र
----------------------------------------------
रसड़ा ( बलियां ) आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी व अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का प्रमाण पत्र वितरित करने पश्चात ईओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि नगर के बेरोजगार व्यक्ति इस प्रमाण पत्र व अपने आधार कार्ड पर अपने निजी व्यवसाय के लिए 10 हजार का कर्ज ले सकता है। यह योजना लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा । इसी क्रम में पालिका के निवर्तमान एवं वर्तमान चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश के 130 करोड़ जनता को अपना परिवार समझते हैं तथा इन्हें लाभांवित करने के लिए हर तबका के छोटे से छोटा कारोबारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, मोदी सरकार इस तरह की योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में सोनी ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी जी ने जब अपने देश भारत की कमान संभाली थी, तो देश की अर्थव्यवस्था बहुत ही खराब थी। भीषण कोरोना काल के संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कम समय में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर अपने देशवासियों के सुपुर्द किया तथा दुनिया के अनेक देशों को भी कोरोना वैक्सीन देकर भारत देश को गौरवान्वित किया। इसी क्रम में वशिष्ठ सोनी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना छोटे-छोटे पटरी दुकानदारों व कारोबारियों के लिए एक संजीवनी है। इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्राप्तकर्ता गण के साथ ही कार्यालय के आदित्य गुप्ता, गोविंद वर्मा, खुर्शीद अहमद आदि के साथ-साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Social Plugin