Ad Code

Responsive Advertisement

जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में 01मई तक जागरूकता कैम्प होगा आयोजन।

 



स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

 जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में 01मई तक जागरूकता कैम्प होगा आयोजन।

बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शासन के निर्देश के क्रम में
जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार किसान भागीदारी प्राथमिक्ता हमारी अभियान का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में दिनांक 26 अप्रैल से
01 मई तक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में कृषि विभाग के कर्मचारी लेखपाल, फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि एवं कामन सर्विस सेन्टर के बीएलई उपस्थित होकर कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि
योजना की जानकारी एवं पी०एम० किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये जाने की जानकारी प्रदान की जा रही है तथा पी०एम०किसान के लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड
का आवेदन पूर्ण कराकर भू अभिलेख लेखपाल से सत्यापन के उपरान्त सम्बन्धित बैंक शाखा में जमा कर कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना है। पी० एम० किसान के लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक ई केवाईसी कराये जाने की जानकारी भी कैम्प में प्रदान की जा रही है। जनपद
के सभी बैंकों द्वारा बैंक शाखा स्तर पर अभियान की अवधि में कैम्प लगाकर पी०एम०किसान के लाभार्थी कृषकों के के०सी०सी० बनाये जाने हेतु आवेदन प्राप्त किये जा रहे है।

जनपद के सभी कृषकों से अपील करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि अपना बायोमेट्रिक ईकेवाईसी
अपने नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर से यथाशीघ्र पूर्ण करा लें तथा अपने ग्राम / बैंक शाखा में आयोजित कैम्प में उपस्थित होकर किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन पूर्ण कराकर कृषि विभाग के
कर्मचारी अथवा सीधे बैंक शाखा को उपलब्ध करायें।