Ad Code

Responsive Advertisement

लगातार बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान खेतो समेत गांवों में भी लगा पानी।

 




बेरुआरबारी (बलिया)। विकासखंड बेरुआरबारी अंतर्गत सुरहा ताल से लगे शिवपुर ,दतिवढ, सूर्यपुरा, खड़ैला , मिढ़ा आदि गांव के लोग पहले ही ज्यादा बारिश होने से परेशान थे,नाला पोखरे में पानी भरा पड़ा था, जिसको लेकर के गांव के छोटे छोटे किसान अपने माल - मवेशी को लेकर चिंतित थे उनको ज्यादा बरसात होने के कारण रहने और खाने की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण औने पौने दामों पर व्यापारी को बेच दिये,। उसके बाद लगभग 40 घंटों के लगातार बारिश होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है रास्तों से होकर पानी बह रहा है ,जिससे लोग परेशान हैं। कहीं-कहीं तो लोग सड़क चकरोड काटकर पानी निकालने की कोशिश कर रहा है जिससे उनके घरों  से पानी निकले लेकिन विडंबना यह है, कि पानी निकल कर नाले के सहारे सुरहा ताल में जाता है और सुरहा ताल पहले से ही भरा पड़ा है सूरहा का पानी निकास के लिए एकमात्र रास्ता कटहल नाला है लेकिन प्रशासन की लापरवाही से कटहल नाले की समुचित सफाई नहीं होने से सूरहा का पानी ना मात्र के लिए गंगा में जा रहा है, जिस प्रकार से सूरहा का पानी कटहल नाले के सहारे गंगा नदी में जाता है उस तरह देखा जाए तो पानी गांव के घरों तथा खेतों से निकलने में लगभग 1 से 2 माह लग जाएगा, इस तरह से धान की फसल तो डूब ही गई है आगामी फसल( रवि )की बुवाई भी नहीं हो पाएगी। अनुमानतः देखा जाए तो उपरोक्त गांव के किसानों की लगभग पंद्रह सौ एकड़ भूमि जलमग्न है जिसमें धान की फसल बोई गई थी, वह तो चली गई आने वाली फसल की बुवाई भी समय से नहीं हो पाएगी उपरोक्त गांव के प्रबुद्ध लोगों से बात करने पर बताया कि अगर पानी की निकासी की व्यवस्था सही होती तो 10 से 15 दिन में सुरहा से सटे सभी गांव का पानी कटहल नाले के सहारे गंगा नदी में चला जाता लेकिन ऐसा ना होने से काफी परेशानी हो रही। इस अवसर पर उपस्थित लोगों अशोक कुमार चौहान प्रधान ग्राम सभा खंडेला,अमित कुमार पाण्डेय (पप्पु पांडे), परशुराम सिंह ,संजय चौहान ,अनिल पांडे, कुंज बिहारी पांडे, मिथिलेश कुमार, रवि साहनी ,छोटकन शुक्ल आदि


रिपोर्ट :--- विजय शाह