Ad Code

Responsive Advertisement

फिर हुई बरसात बाढ़ जैसे हुए हालात।

 



लगातार मौसम खराब रहने से रोजी-रोटी पर गहराया संकट।

मवेशियों का रख-रखाव एवं चारे की व्यवस्था करना हुआ मुश्किल।


चिरैयाकोट (मऊ), शनिवार को अपराध लगभग साढ़े तीन बजे स्थानीय नगर व आसपास के क्षेत्रों में 24 घंटे बाद मौसम ने फिर करवट बदल लिया और आसमान में काले बादलों की घनघोर काली घटा छा गई तथा दिन में ही चारों ओर अंधेरा सा छा गया और देखते ही देखते कुछ देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। विदित हो कि शुक्रवार की रात से शुरू हुई बारिश लगातार 38 घंटे तक अनवरत होती रही। जिससे जगह-जगह जलजमाव हो गया था। वहीं थाना परिसर सहित कार्यालय,बैरक आदि में पिछले दो दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण भारी जलजमाव हो गया है।

 जलनिकासी हेतु नगर पंचायत प्रशासन द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। रविवार को अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार 3 पंपिंग सेट और एक सीवर सेक्शन मशीन के साथ थाना परिसर से पानी निकलवाने का कार्य किये। जिससे काफी हद तक पानी कम हुआ। परंतु दिन में लगभग साढ़े तीन बजे फिर से शुरू हुई बारिश ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। साथ ही झमाझम बारिश के चलते पूरे नगर में एवं सड़कों पर फिर से पानी भर गया। वहीं पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने के बाद शनिवार को शाम 4 बजे से बारिश थमने पर लोगों ने राहत की सांस लिया और लगा कि अब मौसम साफ हो जाएगा। जिससे बाजार में ग्राहकों का आगमन होने लगेगा।

 परंतु अभी बाजार की रौनक लौटी भी न थी कि दुबारा बारिश होने के कारण दुकानदारों में पुनः मायूसी छा गई।क्योंकि पिछले दो दिनों से बरसात होने के कारण बाजार में कारोबार लगभग ठप ही चल रहा है। लगातार मौसम खराब रहने के कारण दैनिक मजदूरी करने वालों,ठेले, खोमचे, फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों आदि के सामने रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

 साथ ही जलजमाव के कारण मवेशियों के रख-रखाव एवं उनके चारे की व्यवस्था करने में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चारों ओर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गयें हैं। जलजमाव के कारण संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।


रिपोर्ट :--  ए० के० 'अश्क'