Ad Code

Responsive Advertisement

बाल विकास परियोजना के आयोजित स्मार्ट फोन वितरण का किया कार्यक्रम।

 


नगरा (बलिया) ब्लाक ड्वाकरा हाल में बाल विकास परियोजना के आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कन्नौजिया द्वारा किया गया। फोन पाते ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रसन्नता मे चेहरे सेवा भाव से खिल उठे। मुख्य अतिथि ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में 387 स्मार्ट फोन वितरण के पश्चात कहा कि आज जो समाज मे जनसेवा के लिए जो आवश्यकता है उसपर सरकार खरा उतर रही है आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गांव मे अच्छी सेविकाओं के रुप हैं जिन्हें सरकार स्मार्ट फोन से सुसज्जित कर रही है इससे जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने में वरदान साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बाल विकास परियोजना अधिकारी विशाल कुमार यादव ने बताया कि पोषण ट्रेकर मोबाइल एप द्वारा लाभार्थियों की प्रत्येक माह वृद्धि निगरानी की जाएगी तथा केन्द्र पर प्राप्त की जाने वाली समस्त विभागीय सेवाओं की फीडिंग भी होती है जिससे कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण तथा प्रबन्धन हो सके। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दुसरे डाटा प्रदान हेतु धनराशि भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों वह सहायिकाओं को मानदेय भी देना है। इस मौके पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सिंह, शशि प्रकाश चौरसिया, धर्मराज सिंह विक्की, फतेह बहादुर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, नागा तिवारी ने भी सभा को सम्बोधित किया।


रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा