Ad Code

Responsive Advertisement

स्थानीय कार्यक्रम निर्धारित किये जाने के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश।

 



बलिया। 02 अक्टूबर को गाँधी जयंती मनाये जाने हेतु स्थानीय कार्यक्रम निर्धारित किये जाने से सम्बंधित सीडीओ प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रातः 06:30 बजे प्रभात फेरी बापू भवन से प्रारम्भ होकर मालगोदाम रोड़, सतीश चन्द्र कालेज सिनेमा रोड होते हुए शहीद पार्क चौक में महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रातः 07:30 बजे रेलवे स्टेशन से शहीद पार्क तक रैली निकालकर गाँधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं भृगुआश्रम स्थित लाल बहादुर शास्त्री के मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत साहू भवन में सभा एनसीसी कैंडेट द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। प्रातः 08 सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय झंडा फहराया जाए। सभी कार्यालयों, विद्यालयों तथा संस्थाओं के बड़े हाल में उनके वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य, अध्यक्ष द्वारा गांधी जी के एक बड़े एवं सुंदर चित्र का अनावरण व माल्यार्पण तथा गांधी जी के जीवन कार्य राष्ट्रीय एवं भावनात्मक एकता के संबंध में उनकी विचारधारा का संक्षेप में परिचय एवं रामधुन, समस्त विकासखंड कार्यालयों में स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया जाय। प्रातः 09 स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया जाए। प्रातः 09:30 समस्त विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं राष्ट्रीय एकता तथा अहिंसा व स्वच्छता पर विचार गोष्ठी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। प्रातः 10 बजे केवल दो वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय। प्रातः 10:30 से 11 बजे तक गांधी आश्रम के सामने टेंट में चरखा काटना। प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय में सीएमओ द्वारा रोगियों को फल एवं दूध वितरण किया जाए। प्रातः 11 बजे संत रविदास मंदिर में रामधुन का निबंध विचार गोष्ठी होगा। दोपहर 12 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा शांति एवं सदभाव मार्च बापू भवन से जुलूस बनाकर शहीद पार्क से आकर गाँधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 12 से 01 बजे राजकीय बालिका निकेतन निधरिया में संवासिनियों का भोजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। अपराहन 02 बजे से सायं 04 बजे तक गांधी विचार सभा एवं उनकी प्रासंगिकता पर विचार गोष्ठी गांधी आश्रम में सम्पन्न होगा। शाम 04 से 05 गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन वृतांत संबंधी गोष्टी विषय सादगी और स्वच्छता, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण लाल बहादुर शास्त्री कार्यक्रम स्थल में होगा।
शाम 06 बजे से शहीद पार्क में गांधी जी के सिद्धांतों द्वारा सभी समस्याओं का निराकरण पर चर्चा होगी।

    बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर जुनैद अहमद, सीआरओ, एसडीएम बाँसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह, हाजी अफसर आलम वरिष्ट समाजसेवी  शिवकुमार कौशिकेय एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


रिपोर्ट :-- मोo अहमद हुसैन "उर्फ जमाल आलम