Ad Code

Responsive Advertisement

अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी का सामान सहित तीस हजार नगदी जलकर खाक।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी का सामान सहित तीस हजार नगदी जलकर खाक।

दुबहर, बलिया (स्वतंत्रविचार 24) -  स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी में रिहायशी झोपड़ी में लगी आग। ज्ञात हो कि एक परिवार झोपड़ी में जैसे तैसे अपना गुजर बसर कर रहा था। अचानक शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान सहित नगदी तीस हजार रुपया जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने किसी तरह रिहायशी झोपड़ी में फंसे पति पत्नी तथा भैंस को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमन गोंड पुत्र स्वर्गीय बहाल गोंड अपनी झोपड़ी में परिवार के साथ जैसे तैसे गुजर बसर करते थे। अचानक शनिवार की देर रात्रि को आग लगने से झोपड़ी में रखा सारा सामान पलंग,चौकी, चारपाई, कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित तीस हजार रु नगदी तथा पास के घर विशु यादव पुत्र स्व धाना यादव के घर का दरवाजा सहित भूसा एवं अनाज जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार रमन गोंड ने बताया की हम और हमारी पत्नी मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं।

हमारा कोई बाल बच्चा नहीं है। रोज की भांति हम दोनों पति और पत्नी खा पीकर सो रहे थे कि अचानक अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। पास के घर में सो रहे विशु यादव ने मेरे घर से आग की लपटों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से मुझे और मेरी पत्नी को तथा मेरी एक भैंस को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया। झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन सहित नगदी रुपए जलकर खाक हो गए। वही पीड़ित परिवार ने बताया हमारे रहने का आशियाना पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। हम और हमारी पत्नी इस झोपड़ी में रहकर ही खुश थे।वहीं ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव "भुवर" ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने लेखपाल, तहसीलदार तथा स्थानीय थाना को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन गुप्ता, रविन्द्र पाल मुखिया आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।