Ad Code

Responsive Advertisement

सरदार वल्लभभाई पटेल ट्रस्ट में मनाई गई गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती।

 

By --- Gyan prakash

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- रजनीश कुमार, दिलशाद अहमद)

सरदार वल्लभभाई पटेल ट्रस्ट में मनाई गई गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती।

सिकन्दरपुर(बलिया) {स्वतंत्रविचार 24}  सरदार वल्लभभाई पटेल ट्रस्ट के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लाह से मनाई गई। प्रबंध ट्रस्टी उर्मिला सिंह सहित अन्य अतिथियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं उन्हें नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि उर्मिला सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री इस राष्ट्र के नायक हैं। हमें उनके दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता बताई। विशिष्ट अतिथि डॉ अजीत यादव ने कहा कि हमें महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है।  विशिष्ट अतिथि आशुतोष गुप्ता ने राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान का स्मरण करते हुए लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान को भी याद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया। अन्त में ट्रस्ट के सचिव हर्षित बरनवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कुबेर प्रजापति, अंजय कुमार भारती, सुधीर कुमार, गौतम तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।