स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
त्योहार शांति, खुशी, उत्साह एवं आपसी भाईचारा का संदेश देता है - राजेश कुमार मिश्रा
दुबहर (बलिया)(स्वतंत्रविचार 24) - स्थानीय थाना प्रांगण में शुक्रवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी बकरीद त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ शांति कायम करने के लिए गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि कोई भी त्यौहार शांति, खुशी, उत्साह एवं आपसी सामंजस्य का संदेश देता है। बकरीद का त्यौहार पवित्र, अमन-चैन, त्याग एवं बलिदान का त्यौहार है। इसे सभी लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। कोई भी एक दूसरे के आस्था, श्रद्धा एवं भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई गड़बड़ी दिखती है तो तत्काल मुझे या 112 नंबर डायल कर पुलिस को फोन करें। यदि कोई शरारती तत्व अमन चैन में बाधा पहुंचाकर शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालता है तो उससे सख्ती से निबटा जाएगा। इस मौके पर उप निरीक्षक धर्मदेव सिंह, मनोज कुमार, इंद्रेश यादव, सुनील कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद शमीम, बुढा अंसारी, बबलू अंसारी, मोहम्मद मजीद, असगर अली, जैनुल, शबीर खां, मोहम्मद समीर, मोहम्मद हदीस, बृजेश तिवारी, मनीष पांडेय गुड्डू, दिनेश चौबे आदि मौजुद रहे।
Social Plugin