Ad Code

Responsive Advertisement

उप जिलाधिकारी बांसडीह ने टीम बनाकर सौर स्थान चिन्हित करने का दिया निर्देश।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अश्विनी सिंह

उप जिलाधिकारी बांसडीह ने टीम बनाकर सौर स्थान चिन्हित करने का दिया निर्देश।

सुखपुरा (बलिया) (स्वतंत्रविचार 24)। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर सुखपुरा कस्बे के  स्टेट बैंक के समीप स्थित सौर स्थान पर कुछ दबंग लोगों का कब्जा किए जाने की शिकायत पर एसडीएम बांसडीह को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अबिलंब सौर स्थानको  चिन्हित कर सुरक्षित किया जाए। जिस पर उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता ने नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा, लेखपाल ओम जी गुप्ता, रामकुमार की टीम बनाकर सौर स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया । बता दें कि कस्बा निवासी धनु राम ने जिला अधिकारी बलिया को एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें सुरक्षित सौर स्थान पर कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है । जिसे मुक्त कराने का अनुरोध किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर 14 डिसमिल सुरक्षित सौर स्थान को चिन्हित कर दिया। इस चिन्हांकन से पक्ष और विपक्ष सभी लोग संतुष्ट रहे। यह विवाद बरसों से चला रहा था जिसे नायब तहसीलदार सुधांशु श्रीवास्तव की नेक पहल से बर्षो का विवाद मिनटों में हल कर दिया गया ।जिसके चारों तरफ कस्बे में चर्चा हो रही है ।इस सौर स्थान का कुछ हिस्सा  दबंगों के अभी भी  कब्जे में है जिसे प्रशासन द्वारा बहुत जल्दी मुक्त करा कर ग्राम पंचायत को सौंप दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुखपुरा सहित लालाराम, विनोद कुमार, संतोष गुप्ता, राजेश सिंह, कन्हैया राम, सरल राम, अजय राम, घर भरन राम आज लोग भी मौजूद रहे।