Ad Code

Responsive Advertisement

पशु चिकित्सक के गलत सलाह से गाय की मौत।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अश्विनी सिंह

पशु चिकित्सक के गलत सलाह से गाय की मौत।

 सुखपुरा (बलिया) (स्वतंत्रविचार 24) विकास खण्ड हनुमानगंज के  ग्राम पंचायत बसंतपुर निवासी पशुपालक विमलेश यादव की दो गाय  पशु चिकित्सक के गलत सलाह पर अठई की दवा की डोज अधिक दे देने की   वजह से मर गई। जबकि दो गाय  गंभीर रूप से बीमार होने के कारण मरणासन्न पर है। इसकी शिकायत पशुपालक द्वारा जिला अधिकारी बलिया से की गई है। पशुपालक का आरोप है कि हनुमानगंज पशु चिकित्सालय से अठई की दवा  लेने गये थे।  जहां चिकित्सालय पर उपस्थित डॉक्टरों द्वारा जो अठई की  दवा दी गई थी और जिस तरह से निर्देश प्राप्त हुआ था उसके हिसाब से मैंने अपने पशुओं को दवा पिलाई थी। लेकिन जैसे ही दवा पिलाया गयी। वैसे ही पशुओं की स्थिति बिगड़ने लगी आनन-फानन में पशुपालक द्वारा डॉक्टर से फिर संपर्क किया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी पशुपालक की दो गाय मर गई दो गंभीर अवस्था में है पशुपालक ने बताया कि परिवार का भरण पोषण इन्हीं पशुओं की सेवा से चलता है अब मेरी दो गाय मर गई हैं दो गंभीर स्थिति में है परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। इसकी चिंता से दिल बैठ रहा है। समाजसेवी कैप्टन अजय प्रताप सिंह जिला प्रशासन से पशुपालक को मुख्यमंत्री सहायता कोष से अहेतुक सहायता देने की मांग किया है। पशुपालक द्वारा सुखपुरा थाने पर भी उक्त मामले की शिकायत की गई थी। लेकिन थाने द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त मामले की बाबत पशु चिकित्साधिकारी हनुमानगंज डॉ रमेश कुमार वर्मा से पूछे जाने पर बताया कि पशुओं का इलाज मेरे द्वारा नहीं किया गया है हॉस्पिटल के किसी स्टाफ द्वारा दवा की खुराक अधिक  दे दी गई है ।ऐसी सूचना प्राप्त हुई है। मामले की जांच करा कर जो भी  दोषी होगा उसपर  कार्रवाई की जाएगी।