स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- दिलशाद अहमद)
नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक।
सिकन्दरपुर, बलिया (स्वतंत्रविचार 24) थाना पुलिस द्वारा कस्बा में लोगों को जगह-जगह नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक किया गया। बताते चलें कि प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। शुक्रवार को कस्बा स्थित स्टेशन चौराहा, बाजार मार्ग सहित पूरे कस्बे में पुलिस विभाग की ओर से नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है उन्होने बताया कि विश्व में रोजाना सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण अपनी जान गवां रहे हैं। युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही है। इसलिए हमारा का कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें और नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे। इस अभियान में नायब तहसीलदार रजनीश सिंह, चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल, उपनिरीक्षक वरुण राकेश, एडवोकेट जितेश वर्मा, लालवचन प्रजापति, नवाज खान, अशोक यादव, नजरुल बारी सहित नगर के संभ्रांत लोग और थाना व चौकी के पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Social Plugin