स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
आजादी के अमृत महोत्सव एवं एनएसएस संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया विश्व स्वास्थ संगठन की स्थापना दिवस।
दुबहर, (बलिया) - आजादी के अमृत महोत्सव एवं एनएसएस संयुक्त तत्वाधान में वृहस्पतिवार को आयोजित विश्व स्वास्थ संगठन स्थापना दिवस 7 अप्रैल 2023
आजादी के अमृत महोत्सव एवं एनएसएस संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्वास्थ संगठन की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के मंगल पांडे महिला महाविद्यालय में चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एस .के. उपाध्याय पूर्व चिकित्सा प्रभारी, श्री जे .पी. सिंह चिकित्सालय प्रभारी ,आयुष नगवा एवं श्री अभिषेक कुमार पांडे ,योग प्रशिक्षक आयुष, नगवा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में आयुर्वेद के महत्व, स्वस्थ जीवन शैली कैसे अपनाएं पर पर चर्चा करते हुए छात्राओं का न केवल मार्गदर्शन किया, बल्कि स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा एवं सुझाव दिया। उन्होंने महाविद्यालय को औषधीय पौधा दान देने तथा सप्ताह में एक बार महाविद्यालय में महिला चिकित्सक को भेजकर छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण कराने की घोषणा की। योग प्रशिक्षक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक कुमार पांडे ने योग से निरोग हेतु छात्राओं की विभिन्न प्राणायाम एवं आसन के बारे में तकनीकी जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अमित कुमार सिंह ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना, उसके उद्देश्य, रोग एवं महामारी में उसके उसके योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि कोविड- 19 काल मे कोरोना टीकाकरण में WHO ने लॉजिस्टिक स्तर पर सहयोग कर वैश्विक टीकाकरण में महती भूमिका निभाई। मंच का संचालन एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रजनी कांत तिवारी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ विवेक सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गीत सपना एवं ममता ने प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं एवं एन एस एस स्वयं सेविकाएँ उपस्थित रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण ,कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
Social Plugin