Ad Code

Responsive Advertisement

सरसों का तेल लादकर आ रही ट्रक पलटी लाखो का तेल बर्बाद।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

सरसों का तेल लादकर आ रही ट्रक पलटी लाखो का तेल बर्बाद।

दुबहर (बलिया) -  बिहार के छपरा जनपद से सरसों का तेल लादकर आ रही एक ट्रक के एन एच 31 सवरूबांध चटी पर पलट जाने के कारण लाखों रुपए का तेल बर्बाद हो गया । वहीं सड़क पर फैले तेल के कारण आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों से कई लोग चोटिल हो गए। ज्ञात हो कि बुधवार की रात्रि छपरा जनपद से बलिया जनपद के लिए एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 60 टी 4351 जो फॉर्चून ब्रांड का सरसों तेल लेकर बलिया आ रही थी । तभी बुधवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे किसी वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे अधिक मात्रा में रोड पर ज्यादा रखे गए गिट्टी बालू पर चढ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई । संजोग ही अच्छा था कि कोई ट्रक की चपेट में नहीं आया। हालांकि बलिया बैरिया मार्ग के एनएच 31 पर जगह-जगह प्रत्येक चट्टी चौराहों पर गिट्टी बालू का व्यवसाय एन एच 31 की पटरी पर ही गिराकर खरीद-फरोख्त की जा रही है । वहीं अनेकों जगह ठेकेदारों द्वारा महीनों बड़े बड़े पत्थर के टुकड़े सड़क की पटरियों पर गिरा कर छोड़ दी जा रही हैं । जिसके चलते आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं हो रही है । फिर भी जिले के आला अधिकारी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं । इस घटना के बाद आनन-फानन में ठेकेदारों ने रात में ही अपने सड़क के किनारे रखी गई गिट्टियों को रात भर में ही उठा लिया । लेकिन सड़क के किनारे बालू और गिट्टी गिराकर व्यवसाय करने वाले दुकानदार अभी भी बेखौफ हैं। गुरुवार की दोपहर स्थानीय पुलिस एवं लोगों की मदद से ट्रक को खड़ा किया गया जिससे यातायात पूरी तरह बहाल हो सका।