Ad Code

Responsive Advertisement

धूमधाम से मनाया गया ई.म.टी. डे।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

धूमधाम से मनाया गया ई.म.टी. डे।

बलिया। जिला महिला अस्पताल के प्रांगण में  ई.म.टी. डे का आयोजन रविवार को धूम धाम से मनाया गया ।  उत्‍तर प्रदेश सहित पूरा भारत ईएमटी दिवस गर्व एवं धूमधाम के साथ मना रहा है। ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज द्वारा 2 अप्रैल को राष्ट्रीय ईएमटी दिवस घोषित किया है। आप सभी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सेवाओं के दौरान निष्‍ठा, मेहनत, ईमानदारी, बहादुरी और समर्पण के लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। आपके निस्वार्थ सेवा भाव का ही परिणाम है कि आप सबके माध्यम से अब तक उत्तर प्रदेश में 108 में लगभग 2.36 करोड़ एवं 102 सेवा में 6.40 करोड़ से अधिक लोगों को सेवाएं देते हुए उनकी जिंदगियां बचाई जा सकी हैं। ईएमआरआई जीएच एस को आप सभी ईएमटी साथियों पर गर्व है। ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज की ओर सेए हम आशा करते हैं कि सभी ईएमटी आगे भी जरूरतमंद लोगों को पूरी निष्‍ठा एवं समर्पण के साथ आवश्यक चिकित्सा देखभाल और ट्रांसपोर्ट सेवाएं प्रदान करते रहेंगे। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में कार्यरत सभी ईएमटी साथियों को ईएमटी दिवस की हार्दिक बधाई। रीजनल मैनेजर सुमित प्रताप सिंह बधाई देते हुए कहा आप सब एक सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान दे रहे हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में आप सबने हमेशा यह साबित किया है कि आप उत्तर प्रदेश की आम जनता की चिकित्सकीय सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं।
प्रोग्राम मैनेजर प्रभाकर यादव  ने इस अवसर पर कहा
ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज में कार्यरत ईएमटी के रूप में आप समाज में एक बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं। मुसीबत में फंसे लोगों के जीवन को राहत पहुंचाना आप के लिए मानव सेवा का एक महान अवसर है। आप सभी 108 एवं 102 ई.म.टी.एवं पायलट को ई.म.टी. डे की हार्दिक शुभकामनाएं "