Ad Code

Responsive Advertisement

गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती।


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- दिलशाद अहमद)

गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती।

सिकन्दरपुर (बलिया)। सामाजिक समरसता दिवस पर नगर के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को डॉ   भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश प्रसाद ने डॉ अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि डॉ० अंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता है। कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति-व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। प्रधानाचार्य राजेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. आंबेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों ने भी अपने संबोधन के माध्यम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को उनके आदर्शों को अपने जीवन में समाहित व अपनाने का अपील किया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।