स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती।
दुबहर, बलिया - क्षेत्र के ग्राम सभा कछुआ में सामाजिक समरसता दिवस पर शुक्रवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व प्रधान प्रतिनिधि बलराम यादव ने द्वीप प्रज्जविलत कर बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया। समाजसेवी जालेश्वर ने डॉ. अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर बलराम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ० अंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता है। उन्होंने ने कहा कि बाबा साहब अपना पूरा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति-व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। बाबा साहब के बनाए गए संविधान व उनके आदर्शों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समाजसेवी जालेश्वर ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अम्बेडकर का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी अपने संबोधन के माध्यम से डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में समाहित व अपनाने का अपील किया। संचालन समाजसेवी जलेश्वर ने किया तथा सब का आभार जोगिंदर राम ने किया। इस मौके पर सुरेंद्र राम, बिरेंद्र राम, प्रदुम्न गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, राधामोहन यादव, अनूप राम, मंगलदेव राम आदि मौजूद रहे।
Social Plugin