स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
कैशपाॅर माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा (समूह की) ग्रामीण महिलाओं के बीच जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
दुबहर, (बलिया) - स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा दुबहर में एन एच 31पर स्थित एक निजी लॉज में शनिवार को कैशपाॅर माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा समूह की ग्रामीण महिलाओं के बीच जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के माध्यम से कैशपाॅर माइक्रो क्रेडिट संस्थान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित समूहों के सदस्यों एवं टीम लीडरों को वित्तीय जागरूकता, आरबीआई द्वारा निवारण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय थाना के एसआई रुद्र प्रताप राय एवं एसआई हनुमान प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रशिक्षक के रूप में एआरओ अनिल यादव, सीएचआईबी श्रीकांत मिश्रा, एचइएसएम कृष्णकांत चौहान, बीएम कुलदीप भारती ने क्रमश: सभी उपस्थित सदस्यों एवं ग्रामीण महिलाओं का मार्गदर्शन किया। आरओ आंचलिक प्रबंधक सौरव यादव ने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि कैशपार माइक्रो क्रेडिट कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एक गैर लाभकारी संस्था है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले समस्त महिलाओं की पहचान कराना, उन्हें प्रेरित कर वित्तीय सेवाएं एवं अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाएं इमानदारी पूर्वक समय से तथा कुशलतापूर्वक प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए के लिए प्रेरित कर रोजगार कराना आदि है। इस मौके पर केंद्र प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह, गुड़िया यादव, गीता यादव, जमाल, राखी कुमारी,भीम सिंह आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।
Social Plugin