स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के पश्चात चतुर्थ एक दिवसीय शिविर वन दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया।
दुबहर, (बलिया) - राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के पश्चात चतुर्थ एक दिवसीय शिविर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। शिविर आयोजन के प्रथम सत्र में एनएसएस स्वयं सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय में साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय में लगाए गए पौधों की सिंचाई का कार्य किया गया। विश्व वन दिवस के अवसर पर "दीदी के पौधे" अभियान के तहत दूसरी बार स्वयं सेविकाओं एवं महाविद्यालय के अन्य छात्राओं द्वारा पौधा दान कर वृक्षारोपण कार्य किया गया।महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.अमित कुमार सिंह व महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एक-एक पौधा गमले सहित दान कर विश्व वन दिवस को सार्थक किया । एक दिवसीय शिविर का दूसरा सत्र अर्थात बौद्धिक सत्र सेमिनार हाल में एनएसएस गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ.मो. इसरार खान ने किया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि पेड़ कटेंगे तो मानव जीवन का सतत विकास प्रभावित होगा अतः वनों का संरक्षण न केवल आवश्यक है बल्कि वृक्षारोपण को अभियान बनाकर वनों का प्रतिशत बढ़ाना होगा ।कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अतिथियों, पौधे दान कर्ताओं ,छात्राओं का वंदन अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया । इस मौके पर डॉ.धनंजय कुमार सिंह ,डॉ.विवेक सिंह डॉ.रोहित गुप्ता ,डॉ.दीपक कुमार झा ,छात्रा प्रिया ,रानी जागृति, आदि उपस्थित रही।
Social Plugin