Ad Code

Responsive Advertisement

सुखपुरा में मंदिर के लोकार्पण एवं मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकले कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नर- नारी।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अश्विनी सिंह)

सुखपुरा में मंदिर के लोकार्पण एवं मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकले कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु नर- नारी।

सुखपुरा (बलिया) (उत्तर प्रदेश)। कस्बे में नवसृजित मां आदिशक्ति जगत जननी विद्यावती मंदिर का श्रद्धालुओं को समर्पित  एवं मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा करने के पूर्व मंगलवार को मंदिर प्रांगण से पूरे धूमधाम से गाजे बाजे के साथ श्रद्धा और उत्साह का भव्य कलश यात्रा निकला। श्रद्धालुओं की इस कलश यात्रा में महिला-पुरुष हाथों में गंगा जल से भरे कलश लेकर मां दुर्गा और मां काली का जयकारा लगाते और विभिन्न मंदिरों जैसे संत यतीनाथ मंदिर,मां काली मंदिर, भगवती मंदिर, बुढ़वा शिवजी मंदिर से होते हुए पुन: नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में आकर मन्दिर लोकार्पण की इस पवित्र यात्रा का समापन  हुआ।इसके पूर्व विद्वान ब्राह्मणों आशीष उपाध्याय, राहुल दुबे,उमा शंकर उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कराया।संतोष कुमार गुप्ता ढाका,विद्यावती गुप्ता, कुंजलाल गुप्ता,अंकिता ने यजमान की भूमिका में रहे।मंदिर में मां काली,मां भगवती,मां दुर्गा,हनुमान जी एवं गणेश जी की मूर्ति स्थापित है।25 से 27 जनवरी तक मंदिर में स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं 29 जनवरी को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।कलश यात्रा में राजू,अशोक,मनोज,नेहा,निधि,मंजू, निक्की,अंकित,अरुण कुमार गुप्ता, आनंद,मीरा देवी,मंजू गुप्ता,गुड़िया, संध्या,शुभम,रिया,निक्की,प्रिंस,कविता,सविता,विजय कुमारी,उर्मिला आदि शामिल रहे।