Ad Code

Responsive Advertisement

अपर जनपद न्यायाधीश ने किया वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

अपर जनपद न्यायाधीश ने किया वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण।

बलिया (उत्तर प्रदेश)। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 04.01.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,  नरेन्द्र पाल राणा द्वारा वन स्टाप सेन्टर, बलिया का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नरेन्द्र पाल राणा द्वारा वन स्टाप सेन्टर में आने वाली पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी। वन स्टाप सेन्टर पर लम्बित प्रकरणों में पीड़िता के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सीय सुविधाओं, पुलिस सुरक्षा, कानूनी सलाह व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली गयी। वन स्टॉप सेंटर के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार जागरूकता शिविर व पेम्प्लेट आदि के माध्यम से किये जाने हेतु वन स्टाप सेंटर की मैनेजर प्रिया सिंह को निर्देशित किया गया।  
इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी मो0 मुमताज, प्रिया सिंह सेन्टर मैनेजर, पूजा सिंह महिला कल्याणाधिकारी, नीकिता सिंह व पूनम राजभर जिला समन्वय, शीला परामर्शदाता एवं समस्त   कर्मचारीगण उपस्थित रहे।