Ad Code

Responsive Advertisement

कैसे लगेंगे कूड़ा निस्तारण संयंत्र जब नहीं मिलेगी जमीन - एडीओ

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

कैसे लगेंगे कूड़ा निस्तारण संयंत्र जब नहीं मिलेगी जमीन - एडीओ

नगरा बलिया स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में जहां चयनित गांवों में कूड़ा निस्तारण संयंत्र लगाए जाने की योजना बनाई गई है जिसमें इन गांवों में सम्पूर्ण साफसफाई के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस सन्दर्भ में जिले के सबसे बड़े ब्लाक नगरा की सात ग्राम पंचायतों को 2.50करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं, परन्तु अभी तक इनमें से किसी भी ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसकी पहली और सबसे बड़ी वजह है इन गांवों में अभी तक इन संयंत्रों के लिए भूमि नहीं उपलब्ध हो पाईं है। इसमें डिहवां ग्राम सभा को 30.85लाख,कसौंडर ग्राम सभा को 41.38लाख,मलपहरसेनपुर को 44.48 लाख, नरहीं को 41.18 लाख,मेहरांव ग्राम पंचायत को 1.90 लाख,सिसवार कला को 33.75 लाख तथा ताड़ी बड़ागांव को 57.36 लाख रुपए दिए गए हैं। इसमें 16 लाख रुपए से इन कूड़ा निस्तारण संयंत्रो का निर्माण कराया जाएगा।
इस सन्दर्भ में एडीओ पंचायत ने बताया है कि इन संयंत्रों के लिए शीघ्र ही भूमि उपलब्ध करा दी जाएंगी।