Ad Code

Responsive Advertisement

काशी दर्शन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया कंबल एवं वस्त्र का वितरण।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

काशी दर्शन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया कंबल एवं वस्त्र का वितरण।

दुबहर, (बलिया) शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में मंगलवार को "काशी दर्शन सेवा ट्रस्ट- वाराणसी" के तत्वावधान में ट्रस्ट की अध्यक्षा आराधना सिंह के  द्वारा जरूरतमंद निराश्रित पुरुष एवं महिलाओं के बीच कंबल एवं वस्त्र का वितरण किया गया। 
इस मौके पर श्रीमती आराधना सिंह ने कहा कि जरूरतमंद मानव की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं होता। कहा कि काशी दर्शन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा मानव कल्याण एवं जनहित के कार्य में सदैव तत्पर रहता है।  गौरतलब है कि काशी दर्शन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा लगातार जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से सहायता, गरीब बालिकाओं का नि:शुल्क विवाह, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण, गरीबों के बीच अन्नदान एवं भोजन शिविर आदि जैसे कार्यक्रम आयोजित करते रहता है। 
इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव आदित्य नारायण पाठक, शिक्षक उदय भानु सिंह, विपुल चौबे, विजयशंकर पाठक, हरिशंकर पाठक, देवनंदन राजभर, अनिल पाठक, राजकुमार निषाद, गायिका लाडली पाठक आदि मौजूद रहे।