Ad Code

Responsive Advertisement

महिला महाविद्यालय में एक भी महिला कर्मचारी नहीं होने से छात्राओं को हों रही परेशानी।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

महिला महाविद्यालय में एक भी महिला कर्मचारी नहीं होने से छात्राओं को हों रही परेशानी।

दुबहर (बलिया)- शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में संचालित राजकीय महिला महाविद्यालय में न तो शिक्षक और नहीं शिक्षकेतर कर्मचारी के रूप में महिला न होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। ज्ञात हो कि शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में लगभग चार सौ पचास छात्राओं का नामांकन है । जिसमें आर्ट, साइंस और कॉमर्स मिलाकर कुल ग्यारह असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति है । जिसमें एक भी महिला प्रोफ़ेसर नहीं है। ऐसे में छात्राओं के महाविद्यालय में किसी महिला प्रोफेसर की नियुक्ति किए जाने की नितांत आवश्यकता है । साथ ही बरसों से इस महिला महाविद्यालय में पूर्णकालिक प्राचार्य की नियुक्ति न होने के कारण प्रोफेसर से ही प्राचार्य का कार्य भी लिया जा रहा है । जिसके चलते एक प्रोफ़ेसर तो प्रशासनिक कार्यों में ही व्यस्त रहते हैं । जिससे छात्राओं के अध्ययन अध्यापन में बाधा उत्पन्न होती है । क्षेत्रीय अभिभावकों भुवनेश्वर पासवान, विमल पाठक, ओमप्रकाश तिवारी ने कुलपति महोदया से शहीद मंगल पांडे के नाम पर संचालित राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला प्रोफेसर के साथ-साथ पूर्णकालिक प्राचार्य की नियुक्ति करने की मांग की है। ताकि महाविद्यालय अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य कर सके और इस में अध्ययनरत छात्राओं को भरपूर लाभ मिल सके ।