Ad Code

Responsive Advertisement

इस इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों के बीच ,परीक्षा पर चर्चा, एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

इस इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों के बीच ,परीक्षा पर चर्चा, एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

दुबहर ( बलिया)- स्थानीय क्षेत्र के राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहल पर विद्यार्थियों के बीच परीक्षा पर चर्चा का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  मुख्य अतिथि बलिया के सांसद ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के विभिन्न उपाय बताएं उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन भी किया । कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं को एक-एक कर शांत किया। कार्यक्रम को इंटर कॉलेज के प्रबंधक अशोक पाठक, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश नारायण पांडे आदि ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने की सलाह देते हुए आवश्यक उपाय एवं शिक्षण पद्धति पर विस्तार से चर्चा की।इस मौके पर विद्यार्थियों ने चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लिया। संचालन डॉ. द्रोणाचार्य पांडे ने तथा सब का आभार व्यक्त प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश नारायण पांडे ने किया। इस मौके पर राजाराम तिवारी ,प्रबंधक अशोक पाठक, सत्येंद्र पांडे, सुधीर पांडे, उत्तम गिरी, गोवर्धन पांडे ,राजीव कुमार पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण गुप्ता, अमित दुबे, दयाशंकर मिश्र, हृदयानंद मिश्रा, गोलू दुबे, आदि लोग उपस्थित रहे।