Ad Code

Responsive Advertisement

जनता की समस्या को सरकार तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : उपेन्द्र तिवारी

 

सवतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)

जनता की समस्या को सरकार तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : उपेन्द्र तिवारी

रतसर (बलिया) (उत्तर प्रदेश) विधान सभा फेफना के जनऊपुर गांव में बुद्धवार को भाजपा के बूथ कार्यकत्ताओं की बैठक हुई। पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की तथा केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। कहा कि जनता की समस्या को सरकार तक पहुंचाना व सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने वाला ही जन प्रतिनिधि होता है । कार्यकर्ताओं ने गांव में ग्राम विकास अधिकारी को न आने की शिकायत की । इस पर मंत्री जी ने सख्त कदम उठाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी से बात कर सख्त कदम उठाने को कहा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गांव में नई परती एवं बंजर जमीन पर किसी ने कब्जा किया है तो कार्यकर्ता इसको संज्ञान में लेकर तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो को दे अगर वहां से निस्तारण नही होता है तो मेरे संज्ञान में इस बात को लाएं। निश्चित रुप से इसका समाधान होगा। सुखपुरा - रतसर मार्ग के बारे में उन्होंने बताया कि भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कराया जाएगा। इस अवसर पर उपेन्द्र नाथ पाण्डेय, टुनटुन उपाध्याय,प्रेम नारायन पाण्डेय,विद्याधारी पाण्डेय,मनोज पाण्डेय,राकेश कुमार पाण्डेय,राम प्रवेश राम, मणिशंकर पाण्डेय, दिवाकर तिवारी,चन्द्रमा यादव,प्रसादी तिवारी, हरेराम मिश्रा,अखिलेश मिश्रा एवं प्रधान दद्दू मौजूद रहे।