Ad Code

Responsive Advertisement

निकाय चुनाव में एसटी हेतु सीटें आरक्षित करने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का धरना प्रदर्शन 27वे दिन भी जारी रहा।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

निकाय चुनाव में एसटी हेतु सीटें आरक्षित करने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का धरना प्रदर्शन 27वे दिन भी जारी रहा।

बलिया (उत्तर प्रदेश)। नगर निकाय चुनाव में अनुसूचित जनजाति (एसटी) हेतु सभासद की सीटें आरक्षित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट माॅडल तहसील पर चल रहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का धरना 3 जनवरी 2023 को भी जारी रहा। समर्थन मंे धरना सभा को सम्बोधित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला सचिव परशुराम खरवार ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव 2012 व 2017 में जिस प्रकार से अनुसूचित जनजाति हेतु सभासद की सीटें आरक्षित थी। उसी प्रकार वर्तमान समय में होने जा रहे निकाय चुनाव में भी संवैधानिक रूप से अनुसूचित जनजाति की सीटें आरक्षित की जानी चाहिए। संवैधानिक अधिकार प्राप्त होने तक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का धरना जारी रहेगा। धरना सभा में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल जी खरवार, ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश गोंड, परशुराम खरवार, चन्द्रशेखर खरवार, दुर्गविजय खरवार, आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, अनिल गोंड, दीपू गोंड, विक्की गोंड, राजेश कुमार, शिवम गोंड, विनीत गोंड, सुमित गोंड, हीरालाल गोंड, दीनाभाई, मनोहर लाल गोंड, सुरज प्रसाद, रामनरायन गोंड, आशीष गोंड, मनीष गोंड, अश्वनी गोंड, वकील राम गांेड, मारकण्डे गोंड, शिवशंकर खरवार, जगन्नाथ गोंड, शुभम सिंह, विजय खरवार, अजय खरवार, त्रिलोकी खरवार, रामचन्द्र गोंड भी रहे।