Ad Code

Responsive Advertisement

कायाकल्प टीम ने सीएचसी रतसर का किया निरीक्षण।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)

कायाकल्प टीम ने सीएचसी रतसर का किया निरीक्षण।

रतसर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कायाकल्प अन्तर्गत व्यवस्थाओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम ने गुरूवार को मुआयना किया। जिसमें जनपद स्तर से डा०रंजय कुमार,क्वालिटी इंप्रूवमेंट मैनेजर,अजहर अली एवं राज्य स्तर से डा०अरविंद सिंह,शिशिर कुमार के द्वारा फाइनल मुकाबले के सिलसिले में सीएचसी में बेहतर हुई व्यवस्थाओं को देखा। जिसमें ओपीडी, आइपीडी, लेबर रूम, दवा कक्ष,प्रयोगशाला कक्ष के  साथ-साथ परिसर की स्वच्छता एवं नियमानुसार कूड़े का निस्तारण, सहयोगी सेवाओं सहित बाउंड्री व अस्पताल के आसपास व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने बैठक करते हुए सीएचसी में व्यवस्थाओं को बेहतर व परिवर्तन होने पर भी चर्चा की। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर के निर्देशन में समस्त रिकार्ड एवं प्रश्नों का जवाब बीपीएम आशुतोष सिंह द्वारा दिया जा रहा था। सीएचसी कायाकल्प अन्तर्गत नामित है जिसमें टीम द्वारा फाइनल मूल्यांकन किया गया। जिसकी रिपोर्ट स्टेट भेजी जाएगी। जिसमें राज्य में प्रथम स्थान पाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 15 लाख व द्वितीय को 10 लाख व अन्य 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने वाले सीएचसी को 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही बेहतर व्यवस्थाओं व रुपरेखा पर एवार्ड से भी नवाजा जाएगा। इस दौरान बीसीपीएम अनिल कुमार,वैम मनीष कुमार, फार्मासिस्ट एस.एस.यादव,लैब टैक्नीशियन युसूफ अंसारी,नर्स मेंटर प्रीति पाण्डेय एवं स्वीपर लल्लन प्रसाद मौजूद रहे।