Ad Code

Responsive Advertisement

नेशनल स्कूल का कलस्टर गेम शुरू।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

नेशनल स्कूल का कलस्टर गेम शुरू।

 नगरा (बलिया). शनिवार को नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा बलिया में इंटर हाउस क्लस्टर गेम 2022-23 का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक युनुस अहमद ने झंडा रोहण कर खेल प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने उद्बोधन मे बताया की खेल शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य विकास के साथ जीवन में सौहार्द और एकता लाता है। खेल विकसित रुप से हर इन्सान के लिए आवश्यक रहना जरुरी है. उक्त प्रतिस्पर्धा में चार हाउस रेड, येल्लो, ब्लू, और ग्रीन के मध्य दौड़, लांग जंप, हाई जंप, कबड्डी, खोखो, बालीबाल आदि प्रतिस्पर्धा होगी। प्रत्येक हाउस में चार प्रकार की टीन बनाई गयी है जूनियर बॉयज़, जूनियर गर्ल्स, सीनियर बॉयज़, सीनियर गर्ल। आज उद्घाटन प्रतियोगिता दौड़  में एलो हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रेफरी की भूमिका में विष्णु शर्मा, प्रदीप जी, जितेंद्र यादव, कमेंटेटर प्रदीप गुप्त, सूरज जी रहे जबकि शालिनी राय, विंदु देवी, शाहाना परवीन स्कोरर का कार्य निस्पादित किया। प्रधनाचार्य नफ़ीस हाशमी ने सबका आभार प्रकट किया। अवैस असगर हाशमी, को-ओर्डिनेटर इदरीस कमर, बिपिन गुप्ता, राहुल सिंह, दीपक सिंह, उमेश यादव, उषा चौहान, पूनम यादव, अंब्रिश् यादव, मनोज सिंह, कोमल गुप्त, अनु, अशरफ अली, आदि लोग उपस्थित रहे।