Ad Code

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आरटीआई कार्यकर्ता ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजी स्मरण पाती।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आरटीआई कार्यकर्ता ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजी स्मरण पाती।

नगरा(बलिया) नगरा क्षेत्र के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को स्मरण पत्र भेज कर अपने द्वारा भेजे गए सुझाव पर अमल नहीं किये जाने पर पुनः स्मरण पत्र भेज कर जबाब आमंत्रित किया। जिसके एवज में महामहिम राष्ट्रपति सचिवालय से  जवाबी पत्र भेजा गया है। जिसमें समय न होने के कारण महामहिम से मुलाकात न करा पाने की बात कही गई है। साथ ही अन्य मांगों को संबोधित विभागों में भेज देने की भी बात कही गई है। अपने पूर्व के पत्र में आरटीआई कार्यकर्ता श्री सिंह ने बताया है वह समाज के काम करते अपने 62 वर्ष गुजार दिए हैं और अनेक तरह के बिमारी से ग्रसित हैं जिसका इलाज भारत में नहीं है। इस दिशा में उन्होंने महामहिम से भारत मे अविष्कार को बढ़ावा देने, आतंकवाद के लिये विदेशी फंडिंग,अतिक्रमण को रोकने, सरकार द्वारा किसान कानून को बहाल करने, 60 वर्ष के ऊपर के किसानों को 5 हजार पेंशन देने, दूसरे मुल्कों से साठ गांठ वाले नेताओं की  चुनाव लड़ने से रोकने, देश की राजधानी दिल्ली में मुगलकाल के नामों को बदलने, प्रत्येक जनपदों में कल कारखानों को लगाने, इम्ब्राहिम पट्टी में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के नाम से मेडिकल कालेज खोलने, रसड़ा के बंद चीनी मिल व कताई मिल के स्थान पर एम्स खोलने के साथ अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश की समस्याओं को लेकर सुझाव व मांग रखा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने विस्वास जताया है कि यदि उनके पत्र पर अमल कर लिया जाए तो देश व प्रदेश की अधिकांश समस्या का हल हो जाएगा। उन्होंने समाचार पत्र के माध्यम से पुनः महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मुलाकात कराने की मार्मिक अपील की है।