Ad Code

Responsive Advertisement

शिक्षिका को स्मृति चिन्ह, एवं अंगवस्त्रम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

शिक्षिका को स्मृति चिन्ह, एवं अंगवस्त्रम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बलिया - अयोध्या में रविवार को साहित्योदय अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति में बलिया की शिक्षिका श्रीमति रंजना पांडेय प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 सवन राजभर बस्ती ब्लाक-चिलकहर जिला-बलिया को साहित्य लेखन सम्मान समारोह के कार्यक्रम में उन्हें अयोध्या के जिलाधिकारी और  माननीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के द्वारा स्मृति चिन्ह, एवं अंगवस्त्रम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वही आपको बताते चलें कि श्रीमति रंजना पांडेय एक लेखक भी हैं,और इनकी पुस्तक "गीत मंजरी" किताब का विमोचन भी किया गया । पुस्तक की संपादक रीना गुप्ता और प्रकाशक प्रशांत श्रीवास्तव ने किया है। बलिया की दर्जनों शिक्षिकाओं को मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया ,जिसमें कम्पोजिट विद्यालय सनाथ पांडे के छपरा की प्रधानाध्यापिका विजेता सिंह, किरन भारती,सिंपल चौरसिया, चंद्र कला,रीता ,अनिता कुमारी को सम्मानित किया गया। सूचना सुनकर जिला में हर्ष का माहौल है। जिसमें शिक्षिकाओं को बधाई देने का तांता लगा रहा। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से चिलकहर ब्लाक के शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह,मन्दाकिनी दिवेदी, अन्नू सिंह,विभा श्रीवास्तवा,संध्या पांडेय, अभिषेक सिंह, दिग्विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह इत्यादि शिक्षक रहे। रंजना पांडेय महिला शिक्षक संघ बलिया की जिलाध्यक्ष भी है।