Ad Code

Responsive Advertisement

मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

दुबहर, बलिया - अमर शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव स्थित स्मारक स्थल पर बुधवार को पहुंचे राष्ट्रीय चिंतक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने मंगल पांडे की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं इंटर कॉलेज नगवा परिसर में पहुंचकर  बने स्मारक पर भी श्रद्धा के फूल चढ़ाएं।
इस अवसर पर श्री कुलश्रेष्ठ ने स्मारक की दयनीय स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि- लगता है कि अर्से से यहां कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि भी झांकने तक नहीं आया है। मंगल पांडे की जन्मतिथि को लेकर पैदा हुए विवाद पर श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मंगल पांडे ने शास्त्र पढ़ना छोड़कर, शस्त्र उठाकर ब्रिटिश हुकूमत को हिला कर रख दिया था। इस धरती के लोग और शहीद के परिजन उनकी जन्मतिथि 30 जनवरी 1831 को मनाते हैं तो वही सही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गूगल क्या होता है? उसको गूगल के कर्मचारी ही चलाते हैं। इसको हर स्तर पर ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान स्मारक परिसर में सचिव ओमप्रकाश तिवारी एवं इंटर कॉलेज परिसर में कालेज के प्रबंधक बृकेश कुमार पाठक एवं प्रधानाचार्य रवि राय ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
स्वागत करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, अरुण सिंह, विमल पाठक, के के पाठक, घनश्याम पांडे, आदि मौजूद रहे।