Ad Code

Responsive Advertisement

बाल दिवस के अवसर पर एस जी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

बाल दिवस के अवसर पर एस जी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

दुबहर (बलिया) - बाल दिवस के अवसर पर एस जी पब्लिक स्कूल अड़रा,घोड़हरा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने चाचा नेहरू की जयंती पर केक काटकर बाल दिवस मनाया। आयोजित चित्रकला,खेल, भाषण तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक रणजीत सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, प्रकाश सिंह, चंद्रप्रकाश पाल ने प्रतिभागियों का चयन किया इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के गीत योगिता में प्रतियोगिता में प्रथम प्रिंसी तिवारी एवं श्रेया उपाध्याय द्वितीय रंजना यादव एवं तृतीय पलक सिंह को दिया गया वही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम ऋषिकेश सिंह द्वितीय प्रिंसी तिवारी एवं तृतीय रितेश साह को दिया गया इसके अतिरिक्त कई बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया सभी अव्वल छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक अन्नपूर्णा तिवारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केके पाठक ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रफुल्ल चंद्र पाठक, बबन चौबे, धर्मराज सिंह, एडवोकेट कुलदीप दुबे, परमानंद चौबे, अमित सिंह, जितेंद्र यादव, संदीप गुप्ता, नितेश पाठक, मुकेश यादव, रणधीर सिंह, नेहा, संध्या, को सलोनी गुप्ता, ज्योति तिवारी, क्षमा वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता कवी रामानंद पांडे एवं संचालन जितेंद्र यादव ने किया।