Ad Code

Responsive Advertisement

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न।

 


स्वतंत्रविचार 24 ( न्यूज़ डेस्क बलिया )

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न।

सभी उपजिलाधिकारियों को नए भू- माफियाओं का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

मऊ (उत्तर प्रदेश)।जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को अवैध शराब एवम् मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गोवंश के वध एवं अवैध तस्करी की घटनाओं को रोकने एवं उनकी बरामदगी हेतु तहसील एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।इस दौरान जिलाधिकारी ने सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय /उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान फर्जी एवं पेशेवर जमानत दारों का मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को पिछले 3 माह के दौरान जमानत लेने वालों की सूची बनाकर, एक ही प्रॉपर्टी पर लिए गए जमानतो की जांच करने को कहा जिससे ऐसे लोगों पर रोक लगाई जा सके।
नए भू माफियाओं के चिन्हीकरण एवं उनके खिलाफ की गई कार्यवाहीयों की चर्चा के दौरान जिला अधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे लोगों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
आगामी नगर निकाय के चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील/अति संवेदनशील बूथों के संबंध में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चिन्हित संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील बूथों की सूची का सहयोग लेने एवं ऐसे नए बूथों का यथाशीघ्र चिन्हीकारण कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को इस पर सघन नजर रखने के साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को ऐसे संभावित क्षेत्रों में लगातार शराब की दुकानों पर छापेमारी कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। दिनांक 22,23 एवं 24 नवंबर को बनारस में अग्नि वीरों की होने वाली भर्ती के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद स्थित रेलवे स्टेशन,बस अड्डा, ढाबे एवं महत्वपूर्ण चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात करने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने पॉक्सो के मामलों में 2 महीने के अंदर चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश समस्त पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के अलावा मुख्य राजस्व अधिकारी अभय पांडे, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त एस.एच.ओ. एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

--------