Ad Code

Responsive Advertisement

वार्ड में भर्ती मरीज के शिकायत पर अचानक जिला अस्पताल पहुँची सीएमएस नाहिदा खातून।

 

स्वतंत्रविचार 24 ( न्यूज़ डेस्क बलिया )

वार्ड में भर्ती मरीज के शिकायत पर अचानक जिला अस्पताल पहुँची सीएमएस नाहिदा खातून।

अस्पताल में भर्ती मरीजों के समुचित देखभाल हेतु चिकित्सको व कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम।

मऊ (उत्तर प्रदेश): जिला अस्पताल मऊ में गुरुवार की देर रात्रि अचानक सीएमएस ने किया औचक निरीक्षण, जिसके बाद जिला अस्पताल के आकस्मिक विभाग सहित सभी वार्डो में कार्यरत चिकित्सक व कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना रहा। मामला यह है कि जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती एक मरीज के तमिरदार द्वारा सीएमएस को अस्पताल में किसी भी डॉक्टर द्वारा सायं कालीन राउंड न किये जाने सहित इलाज में हिला हवाली की सूचना दी गई।जिसके बाद ही सीएमएस नाहिदा खातून इस फोन पर तुरंत ही संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल पहुँचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों की बीएसटी मंगा कर मरीजो के इलाज में लग गई फिर क्या था देखते ही देखते जिला अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और सभी कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी में लग गए।सीएमएस नाहिदा खातून द्वारा जिला अस्पताल के आकस्मिक विभाग, डेंगुवार्ड,महिला वार्ड,आर्थो वार्ड ,बर्निंग वार्ड का निरीक्षण किया गया। साथ ही उक्त पीड़ित मरीज के तमिरदार के फोन पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को सायंकालीन राउंड के लिए ड्यूटीरत डॉक्टर जे.एन. तिवारी को राउंड में न उपस्थित होने के लिए फोन कर स्पष्ट कारण जानना चाहा। जिला अस्पताल सीएमएस नाहिदा खातून के इस कार्य से पीड़ित मरीजों को सही इलाज मिला वही सीएमएस के इस सराहनीय कार्य के लिए शुक्रवार को भी आम लोगो मे भी इसकी चर्चा बनी रहीं।

--------