Ad Code

Responsive Advertisement

महान शिक्षाविद एवं शिक्षक नेता को दी गई श्रद्धांजलि।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

महान शिक्षाविद एवं शिक्षक नेता को दी गई श्रद्धांजलि।

नरही (बलिया) स्टेट मीडिया शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत कोटवा नारायणपुर स्थित श्री मुक्ति नाथ बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार के दिन बिहार माध्यमिक संघ के अध्यक्ष एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य केदार पांडे की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
 मुख्य अतिथि फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपने ‌संबोधन में कहा कि स्व के दार नाथ पांडेय जिस रास्ते पर चलते थे उनके दिखाए रास्ते पर हम लोगों को चलना चाहिए।यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक सर्वचन राय ने कहा कि पांडेय जी के नाम पर एक महाविद्यालय होना चाहिए ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो सके। पूर्व विधायक सुधीर राय सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्वर्गीय पांडे की व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे।
स्वर्गीय केदारनाथ पांडे 1 जनवरी 1943 को पैदा होकर 79 साल की अवस्था में 23 अक्टूबर 2022 को दुनिया छोड़कर विदा हो गए।
प्रारंभिक जीवन से ही मेधावी स्वर्गीय पांडे बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे अध्ययन काल के दौरान एम ए और बी एड करने के बाद श्री पांडे ने कैलगढ़ सिवान में 1965 से अध्यापन का कार्य शुरू किया और विभिन्न विद्यालयों में अध्यापन के कार्य में 1996 तक बने रहे।
अपने जीवन काल में शिक्षण के साथ साथ साहित्य लेखन,राजनीति,काव्य लेखन में भी अपनी क्षमता को साबित किया।श्री पांडे ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष के पद पर 2016 से लेकर अपनी मृत्यु तक और बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में रिकॉर्ड 4 बार 2002 से मरणोपरांत बने रहे।
श्री पांडे ने साहित्य के क्षेत्र में भी अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। उनकी प्रकाशित कृतियों में हिंदी नाटक पृथ्वी राज चौहान, कैकेयी,गुरु दक्षिणा,वीर शिवाजी के साथ साथ भोजपुरी नाटक  भी लिखें। साथ ही बिहार के माध्यमिक कक्षाओं की  पाठ्य पुस्तकें भी लिखीं। हिंदी और भोजपुरी की विभिन्न पत्रिकाओं के संपादन से भी जुड़े रहे। इस मौके पर चंद्रशेखर उपाध्याय, प्रेम प्रकाश राय, कुबेर तिवारी,वंशीधर यादव, जितेंद्र नाथ राय,निखिल चन्द राय, राकेश राय, बिहारी यादव, कृष्णा पांडे, ज्योति प्रकाश पांडे, दुर्गा शंकर राय, बिनोद यादव, बीरलाल यादव, कृष्णा पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कोटवा नारायणपुर निवासी ज्योति प्रकाश पांडे ने डिग्री कॉलेज के नाम पर एक बीघा जमीन देने की घोषणा की। अध्यक्षता विजय नारायण राय तथा संचालन रोहिणी रमण पांडे ने किया। कार्यक्रम के आयोजक शारदानंद रायपुर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।