Ad Code

Responsive Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने आए लाखों श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय,पानी और दवाई की व्यवस्था की गयी।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने आए लाखों श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय,पानी और दवाई की व्यवस्था की गयी।

बलिया (उत्तर प्रदेश)- नगर सब्जी विक्रेता संघ के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने आए लाखों श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय,पानी और दवाई की व्यवस्था की गयी।
ज्ञात हो कि हर साल की भांति इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगर के सब्जी विक्रेताओं ने मंगलवार की रात्रि से ही गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को निःशुल्क पानी,चाय व दवाई की व्यवस्था के साथ-साथ माइक से उद्घोष कर अपनों से बिछड़े लोगों को मिलाने का कार्य देर रात तक करते रहे कार्यक्रम एवं कान की व्यवस्था में प्रमुख रूप से पिंटू अहमद, मो. साकिब, हलचल, रामू गोंड, शाहिद भाई, प्रभु साहू, राजेश गोंड, रमेश बिंद, मो. यूसुफ खान, रजा खान, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।