Ad Code

Responsive Advertisement

03 माह के ब्यूटीशियन प्रशिक्षण की समाप्ति पर सर्टिफिकेट एवं प्राइज डिसटीब्यूशन कार्यक्रम आयोजित।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- मु० अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

03 माह के ब्यूटीशियन प्रशिक्षण की समाप्ति पर सर्टिफिकेट एवं प्राइज डिसटीब्यूशन कार्यक्रम आयोजित।

बलिया  माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया  और रौनक एकेडमी द्वारा संचालित 03 माह के ब्यूटीशियन प्रशिक्षण की समाप्ति पर शहर में स्थित आदित्य होटल में सर्टिफिकेट एवं प्राइज डिसटीब्यूशन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि सेवा सदन स्कूल,कथरिया की प्रिंसिपल सुमन सिंह और कनक चक्रधर ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया,उक्त कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए दुल्हन सजावट आदि प्रतियोगिता में भाग लिया,सफल प्रतिभागियों में संस्कृति, ट्विंकल, मनीषा सिंह,अंजलि,अनुष्का,खुशी, आराधना सिंह, दिव्या श्रुति मिश्रा, शालू, सोनम सिंह, नेहा, मनीषा रही, कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिया गया,आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाते हुए कैटवॉक नृत्य और दुल्हन सजावट कर उपस्थित लोगों के बीच में अपना हुनर दिखाने का काम किया,अंत में माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह  ने सफल कार्यक्रम कराने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशिक्षिका रौनक गुप्ता ने करते हुए प्रशिक्षण के माध्यम से समाज में महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने की बात की, उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सलाह दिया कि कहा कि हाइजीन तरीके अपनाते हुए अपने कार्य में प्रशिक्षण का सदुपयोग करें, समापन कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मनीषा सिंह द्वितीय पुरस्कार ब्यूटी सिंह एवं तृतीय पुरस्कार ब्यूटी मिश्र को प्राप्त हुआ वही प्रैक्टिकल में प्रथम स्थान मानसी सिंह द्वितीय स्थान संस्कृति एवं तृतीय स्थान मनीषा को प्राप्त किया,प्रतिभागियों का मूल्यांकन कनक चक्रधर शिक्षिका, सुमन सिंह प्रधानाचार्य सेवा सदन स्कूल कथरिया एवं प्रशिक्षिका रौनक गुप्ता ने किया, इस कार्यक्रम का सफल आयोजन राजीव कुमार गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ,इस दौरान राधा रमण सिंह, रजनीकांत सिंह आदि मौजूद रहे।