Ad Code

Responsive Advertisement

होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में डॉ0 केदारनाथ सिंह जी का जयंती मनाया गया।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में डॉ0 केदारनाथ सिंह जी का जयंती मनाया गया।

बलिया द होराइजन स्कूल गड़वार स्थिति बलिया में साहित्य के माने जाने वाले ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित डॉ0 केदारनाथ जी का जयंती विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनके चित्र पर पुष्प माला चढाकर उनका जयंती मनाया गया तथा उनके जीवन पर आधारित नुककड़ नाटक कर छात्र छात्राओं ने ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की डॉ केदारनाथ बहुत सरल स्वाभाव और व्यक्तित्व के धनी थे हमारे बलिया जिले के चकिया के रहने वाले थे। उनकी रचनाओं में खासकर रचना रही।
"विजली की तरह कभी मत गिरना
और कभी गिर भी पड़ो तो दूब की तरह उठ पड़ने की हमेशा तैयार रहना। मैं उनके सानिध्य में रहा ये हमारा सौभाग्य रहा हमें उनसे सिखने को बहुत कुछ मिला। इस जयंती पर विद्यालय के सारे शिक्षक-शिक्षिकाऐ उपस्थिति रहे।