स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
बलिया
एसोशिएसन ऑफ़ म्यूचुअल फण्ड्स इन इण्डिया के तत्वाधान में श्रीराम म्यूचुअल फण्ड द्वारा बलिया स्थित अपनी शाखा में वृहस्पतिवार को "निवेशक जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया। जिसमें श्रीराम इनसाइट कम्पनी के महाप्रबंधक अवधेश कुमार सिंह ने दर्जनों निवेशकों को म्यूचुअल फण्ड में निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उन्होने बताया कि लम्बे समय के वित्तीय लक्ष्य प्राप्ति के लिए म्यूचुअल फण्ड सबसे उपयुक्त उत्पाद है। साथ ही यह भी बताया कि कैसे महंगाई दर हमारी गाढ़ी कमाई के पैसे को साल दर साल घटाती जा रही है। श्री सिंह ने सही फण्डों का चयन, इक्विटी फण्ड, डेट फण्ड, लिक्विड फण्ड, हाइब्रिड फण्ड, टैक्स सेविंग्स फण्ड इत्यादि में एकमुश्त निवेश एवं एसआईपी के माध्यम से निवेश पर बारीकी से जानकारी दिया। निवेशकों ने अपने प्रश्नों के माध्यम से निवेश संबंधी अहम जानकारियों का लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी ने किया।
Social Plugin